आपदा में अवसर का फायदा उठाने में ज्ञान पैथोलॉजी सीज़



  • डीएम और सीएमओ के पास लगातार इस बात की खबर पहुंच रही थी कि ज्ञान पैथोलॉजी मरीजों को गलत रिपोर्ट दे रहा है। इसके अलावा कोरोना के जो पॉजीटिव मरीज आ रहे हैं,


कानपुर। शहर का चार्ज लेने के साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर लापरवाह नजर आ रहे अस्पतालों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त डीएम ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार आपदा में अवसर का फायदा उठाने में ज्ञान पैथोलॉजी स्वरूपनगर को सीज़ कर दिया गया है। यही नहीं, डीएम ने पैथोलॉजी पर जांच बैठाते हुए दो दिनों में रिपोर्ट तलब की है। डीएम के निर्देश के बाद जांच भी शुरू हो गई है।

दरअसल, डीएम और सीएमओ के पास लगातार इस बात की खबर पहुंच रही थी कि ज्ञान पैथोलॉजी मरीजों को गलत रिपोर्ट दे रहा है। इसके अलावा कोरोना के जो पॉजीटिव मरीज आ रहे हैं, उनका पूरा एड्रेस तक नहीं लिखा जा रहा है। हर तरफ से ज्ञान पैथोलॉजी में मनमानी हो रही थी। इसके अलावा कोरोना मरीजों से जांच के नाम से शासन की तरफ से तय धनराशि से ज्यादा रकम भी वसूली जा रही थी. इन्हीं शिकायतों के बाद डीएम आलोक तिवारी और सीएमओ डॉ एके मिश्र ने स्वरूपनगर स्थित ज्ञान पैथोलॉजी का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने ज्ञान पैथोलॉजी को सील करने के निर्देश दिए।

- एडीएम सिटी सहित तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

यही नहीं, डीएम ने ज्ञान पैथोलॉजी पर जांच भी बैठा दी है. एडीएम सिटी की अगुवाई में दो एडिशनल सीएमओ पूरे मामले की जांच करेंगे. इस दौरान पिछले तीन दिनों में जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, उन सभी मरीजों की क्रॉस आरटी पीसीआर जांच करायी जाएगी. इन तीन दिनों में जांच में कितना पैसा लिया गया, इसको लेकर मरीजों के परिजनों के बयान लिए जाएंगे। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो ज्ञान पैथोलॉजी के खिलाफ एफआइआर समेत अन्य कार्रवाई की जा सकती हैं। इसके अलावा अन्य जिन मरीजों के सैंपल लिए गए हैं. उन सभी सैंपल की जांच सरकारी पैथोलॉजी में करायी जाएगी।

कोरोना मरीज से ज्यादा रकम ऐंठने की रीजेंसी अस्पताल के खिलाफ चल रही जांच के बीच डीएम और सीएमओ यहां पहुंचे। यहां पाया गया कि शासन के निर्देश के अनुरूप आइसीयू बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है लेकिन पूरी संख्या में एने​स्थेटिक और एमडी मेडिसिन स्तर के डॉक्टर नहीं थे। डीएम ने इनकी संख्या भी बढ़ाने को कहा है।

Comments