अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कृषि महाविद्यालय में कार्यक्रमो का आयोजन

 


कार्यक्रम में समाज में महिलाओं के प्रति  छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों का प्रदर्शन किया गया तथा नाटक के माध्यम से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर विशेष जोर दिया

बख्शी का तालाब  चंद्रभानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बक्शी का तालाब लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र, छात्राओं एवं  शिक्षकों को महिलाओं के सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई, महिलाओं के मान सम्मान को बनाए रखने के लिए स्पीच माध्यम से छात्राओं ने अपनी बात रखी।



 इस कार्यक्रम में समाज में महिलाओं के प्रति  छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों का प्रदर्शन किया गया तथा नाटक के माध्यम से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर विशेष जोर दिया।  इस अवसर पर पोस्टर के माध्यम से महिलाओं के सम्मान और  स्वालंबन का चित्रण किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रूण में कन्याओं को न मारा जाए इसका भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि छात्राओं ने महिलाओं को खेती किसानी से जोड़ने का भी अच्छा चित्रण किया इस चित्रण मे बी एस सी कृषि प्रथम सेमेस्टर की छात्रा तनु सिंह को प्रथम स्थान मिला। स्पीच प्रतियोगिता में बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर की  छात्रा अनन्या सिंह को प्रथम स्थान मिला। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं  संस्थापक प्रबंधक बाबू भगवती सिंह ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं स्पीच मे भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया । महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालय में प्रदेश सरकार के सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे किसान एवं कृषि से जुड़े हुए उद्यमियों  को लाभ हो रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश चंद्रा, प्रतिमा सिंह,  डॉ के डी सिंह, डॉ एस सी चंदा, डॉ रजनी शुक्ला, सहित सभी शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments