मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग पत्र के साथ विधायक मैथानी ने की मुलाकात

NINE ONE TIMES


विधायक जी ने बताया कि, मेरी जानकारी के अनुसार घनी बस्तियों, विशेष कर घने शहर के बीचों बीच से, सिचांई के साधन के रूप में जाने वाली नहर,कच्ची नही रह सकती

 कानपुर नगर/- गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लखनऊ जाकर, मा. योगी आदित्यनाथ जी महाराज, मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से, आज प्रातः काल, उनके कैम्प कार्यालय में भेंट कर, शहरी रिहायसी इलाकों से गुजरती जानलेवा अतिआवश्यक कच्ची नहर (सी.टी.आई. नहर) को जनहित में पक्का कराने के सम्बंध में माँग पत्र दिया।

मा. विधायक जी ने,मा.योगी जी से कहा कि, पूर्व में कानपुर नगर जब बसा था तब उक्त नहर कानपुर के बाहरी भाग से जाती थी। परन्तु शहर के विस्तार की वजह से उक्त नहर लाखों घरों की घनी बस्तियों के बीच से जाती है। जो आज तक कच्ची है। उक्त कच्ची नहर के घनी गरीब बस्तियों से जाने के कारण, बरसात में तथा अन्य सामान्य दिनों में भी अक्सर नहर कट जाती है और उसका पानी बस्तियों में घरों के अन्दर घुसकर बाढ़ जैसा दृश्य अक्सर पैदा कर देता है। जिसमें साँप एंव तमाम जानवर कीड़े मकौड़े घरों में घुस जाते है। जानमाल का अक्सर भारी नुकसान होता है और फिर बच्चे महिलायें, बुजुर्ग आये दिन भीषण रोगों से ग्रसित हो जाते है।
विधायक जी ने, माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया कि, गरीब जनता को इस भीषण संकट से मुक्ति दिलाने का आग्रह है,क़्योंकि आज भी, गरीबोें की घनी बस्तियों एंव 55 लाख के कानपुर के निवासियों वाले शहर के बीचों बीच से कच्ची नहर निकलती है,जिससे 150-150 कि॰मी॰ दूर, फतेहपुर-जहानाबाद-घाटमपुर आदि क्षेत्र में सिंचाई हेतु, हमारी विधानसभा अंतर्गत बड़ी नहर से एक छोटी नहर हलवाखाड़ा नहर निकलने वाले केंद्र से, नहर के पानी को, तेज गति से अधिक मात्रा में छोड़ा जाता है,जिससे किसानों के खेतों में टेल तक पानी पहुंचे तथा इस नहर से कानपुर शहर के दक्षिणी क्षेत्र के लाखों लोगों को भी, पेयजल की आपूर्ति भी होती है। पानी के बहाव की गति तेज रहने और नहर के,कच्ची होने के कारण से, नहर के किनारे कट जाते हैं और बेमौसम बाढ़ जैसा भीषण संकट आ जाता है।कई पीढ़ियों के,50 वर्ष से भी अधिक समय से बसे हुए,नहर के दोनों तरफ, आसपास के गरीब एवं कच्ची बस्तियों में रहने वाले, बच्चे-बूढ़े-महिलाएं-नौजवान-कामगार,जिनमें लगभग 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को, मजबूर होकर,अप्राकृतिक त्रासदी को, झेलना पड़ता है,जिसमें अक्सर जान माल का भीषण नुकसान होता है। इसी संकट के कारण से, पिछले दिनों नहर के कट जाने से, उसमें फिसल के गिर जाने से, एक 72 वर्षीय बूढ़ी गरीब मां की जान चली गई तथा एक 11 वर्ष का बच्चा भी नहर कटने से, पानी में फिसल कर,, नहर में गिरकर मर गया था। जो बेहद दुख और कष्ट देने वाला अति संवेदनशील विषय है।
 विधायक जी ने,मा. योगी जी से कहा कि, उक्त नहर जिसकी लम्बाई लगभग 3 कि॰मी॰ भाग (नौरेया खेड़ा से सी.टी.आई चैराहा) तक को (कम से कम) यदि पक्की नहर और दोनो तरफ से रास्तों को सड़क एंव नाली को निर्माण करा दिया जाये तो लाखों लोगों के जान माल को सुदृढ़ सुरक्षा एवं संचारी रोगों आदि से एवं महामारी जैसे गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से भी मुक्ति प्राप्त हो जायेगी।
     विधायक जी ने बताया कि, मेरी जानकारी के अनुसार घनी बस्तियों, विशेष कर घने शहर के बीचों बीच से, सिचांई के साधन के रूप में जाने वाली नहर,कच्ची नही रह सकती। उसे पक्की नहर के रूप में ही, (आमजन के जान माल की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के कारण) पक्का किया जाना चाहिये। 
विधायक जी नें मा. मुख्यमंत्री जी से कहा कि, मुझे भरोसा है कि गरीब जनता एंव कानपुर के हित में यह कार्य अवश्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जायेगा। 
विधायक जी ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी योगी जी ने सकारात्मक जवाब देते हुए, अग्रिम कार्रवाई हेतु, आस्वस्त किया।

Comments