कानपुर से अयोध्या तक 260000 मीटर की राम ज्योति धर्म ध्वजा पदयात्रा

NINE onetimes



राम ज्योति का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश थीम पर 260000 मीटर की कानपुर से अयोध्या तक पदयात्रा... बउआ केसरवानी 

कानपुर। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी 2024 श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले अमर दिन से राम ज्योति का है संदेश नशा मुक्त हो भारत देश के जन संदेश के साथ 260000 मीटर की कानपुर से अयोध्या तक राम ज्योति धर्म ध्वजा पदयात्रा का आयोजन 22 जनवरी को भव्य रूप में किया जा रहा है भगवान श्री राम के आदर्शों को युवा पीढ़ी में आत्मसात कराने एवं भारत को नशा मुक्त बनाने हेतु राम ज्योति धर्म ध्वजा पदयात्रा के द्वारा जन-जन तक संदेश पहुंचाना है उपरोक्त बात काकादेव रामनवमी समिति के तत्वाधान में योगी जी के ड्रग्स फ्री उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने हेतु आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजक बउआ केसरवानी व समिति के संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने बताया की पदयात्रा में 22 जनवरी से प्रारंभ होकर लगभग 200 राम भक्त 1 जनवरी प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में पहुंचेंगे और सभी राम भक्त 2 जनवरी को श्री रामलला के दिव्य दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे,पदयात्रा में शामिल राम भक्त जन जन में राम ज्योति का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश के साथ राम राज्य की संकल्पना को पूरा करने हेतु सभी सनातनियों को संदेश देंगे,ज्योति बाबा ने कहा कि प्रभु श्री राम का भक्तिमय नशा सभी नशे से ऊपर है क्योंकि बाहरी नशे व्यक्ति के व्यक्तित्व को समाप्त कर गुलाम बना देते हैं जबकि श्री राम का प्रेममय नशा पूरे जीवन को आदरणीय बना देता है इसीलिए सभी युवा सनातनियों को नशे के रोग से बचाकर भारत की जीवंत संस्कृत से जोड़ना ही राम ज्योति धर्म ध्वजा पदयात्रा का मंगल उद्देश्य है जो 22 जनवरी से प्रारंभ होकर उन्नाव, लखनऊ,सीतापुर होते हुए राम ज्योति का है संदेश नशा मुक्त हो भारत देश के नारे लगाते हुए सनातन धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे। प्रेसवार्ता में शामिल प्रमुख राम रसिक आयोजक बउआ केसरवानी अध्यक्ष शमी ठाकुर विमल गोस्वामी महामंत्री सोनू राठौर,विक्की शर्मा,आशीष मॉर्गन रमन शर्मा,आशीष सिंह,संतोष शर्मा,मोनू दीक्षित,विकास निगम इत्यादि मौजूद थे।

Comments