NINE ONE TIMES
आज 7 मई 2025 को सिविल डिफेंस द्वारा पनकी डिवीजन में मार्क ड्रिल और रात में ब्लैक आउट का रिहर्षल कराया गया
कानपुर/- भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच युद्ध हमले से बचाव कैसे करना है मॉक ड्रिल रिहर्सल ट्रेनिंग शताब्दी नगर स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में,, सिविल डिफेंस के वार्डेनों द्वारा मार्क ड्रिल का रिहर्षल कराया गया, जिसमे दिखाया गया कि दुश्मन के हवाई हमले से नागरिकों की सुरक्षा कैसे की जाए,, इसको सुचारू रूप से एक रिहर्सल द्वारा समझाया गया और कराया गया,और रात में एकता चौराहा रावत पुर गांव से लेकर पूरे पनकी में ब्लैक आउट का भी रिहरसल सुचारु रूप से कराया गया,,इस कार्यक्रम के अनुरूप, सिविल डिफेंस ने पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड, एनसीसी कैडेट, और स्कूल के छात्रों का भी सहयोग लिया,, कार्यक्रम आयोजक, स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक, रहे,, और सिविल डिफेंस से,, प्रभारी डिवीजनल वार्डन स्टाफ अफसर कैप मोहम्मद खान जी, रजत अवस्थी जी, प्रभात शर्मा जी, विकास निगम , मनोज द्विवेदी , उमेश राजपूत ,, करुणा शंकर और पनकी के सभी वार्डन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment