NINE ONE TIMES
कानपुर देहात: जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है. जहा ठगों ने बैंक में पैसा जमा करने आए बुजुर्ग और उसकी बेटी के साथ बैंक में पैसा जमा कराने के नाम पर 90 हजार रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला.जब पीड़ित को इस बात की जानकारी हुई तब तक आरोपी फरार हो गए.जिसके बाद बुजुर्ग ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.वही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
बता दें की बहादुरपुर निवासी सूरजबली ने बीते दिनों अपनी 10 विस्वा जमीन बेची थी जिसकी कीमत 90 हजार रुपए थी.आज गुरुवार को सूरजबली अपनी बेटी साधना के साथ रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में पैसा जमा करने गए हुए थे.बुजुर्ग की बेटी साधना के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए बैंक में मौजूद दो युवकों ने पैसे जमा करने के लिए फार्म भरने की बात कही.जिसके बाद वह दोनो युवक पैसा जमा करने के लिए फार्म भरने लगे.जिसके बाद साधना पैनकार्ड की फोटो कॉपी कराने के लिए दुकान चली गई तभी पीछे से वह दोनो युवक भी साधना के पास फोटो कॉपी की दुकान पहुंच गए.युवकों ने पैसा जमा करवाने के नाम पर अतिरिक्त पैसे का साधना को लालच दिया और उन्होंने साधना को रुमाल में नोटो का बंडल थमा कर 90 हजार रु ले लिए.बैंक के अंदर जाकर जब रुमाल खोला कर साधना ने देखा तो उसमे सिर्फ 500 का नोट था और नीचे कागजों की गद्दी थी.घटना के बाद दोनो युवक गायब हो गए.जब साधना को पूरे मामले की जानकारी हुई तो बैंक परिसर में हड़कंप मच गया और साधना ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर और पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ठगी के मामले को लेकर रसूलाबाद थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
Comments
Post a Comment