NINE ONE TIMES
कानपुर देहात:जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के अंर्तगत शराब के नशे में एक युवक ने फावड़ा मारकर मासूम को मौत के घाट उतार दिया.वही बीच बचाव करने आई पत्नी पर भी युवक ने हमला कर दिया हमले के दौरान पत्नी और उसकी मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.वही गांव में शोर मचता देख लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही घायल हुई पत्नी और उसकी बेटी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.
बता दें कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदानगर इलाके के रहने वाले अवध शुक्ला की चौबेपुर के गांव मार्थनिकी रहने वाली रेशमा से 9 साल पहले शादी हुई थी.अवध शुक्ला का 6 साल का बेटा पुष्पेंद्र और तीन साल की बेटी पुष्पा है.दो माह पहले अवध शुक्ला की पत्नी रेशमा अपने जीजा अनिल पासवान के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव सीधेमऊ आई थी.जिसके बाद आज गुरुवार को अवध शुक्ला भी नशे की हालत में सिधेमऊ स्थित अनिल पासवान के घर पहुंचा और पत्नी से बातचीत करने लगा तभी अचानक दोनो के बीच में झगड़ा शुरू हो गया.जिसके बाद जब अनिल पासवान बीच बचाव करने आया तभी नशे की हालत में अवध ने पास में रखे फावड़े से पत्नी और साडू पर हमला कर दिया.हमले के दौरान साडू अनिल पासवान की डेढ़ वर्षीय आरोही की मौत हो गई.जबकि घटना के दौरान अवध पत्नी रेशमा और बेटी पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गए.वही बवाल की जानकारी होते ही इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में अकबरपुर सीएचसी भेजा जहा डॉक्टरों ने आरोपी अवध शुक्ला सहित पत्नी और बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वही गजनेर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया की घटना में डेढ़ वर्षीय एक मासूम की मौत हुई है.जबकि आरोपी अवध पत्नी रेशमा और बेटी पुष्पा गंभीर रूप से घायल है जहा उनका ईलाज चल रहा है.वही मृतक मासूम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
Comments
Post a Comment