संदिग्ध परिस्थितियों मे युवती ने लगाई फांसी, परिवार वालों ने पड़ोस के युवक पर प्रताड़ना का लगाया आरोप*

NINE ONE TIMES





मनचले शोहदे को पता लगी तो बीती रात मे वह तमंचा लेकर युवती के घर पहुंच गया और युवती व उसके परिवार को धमकाने लगा कि उसकी शादी अगर किसी और से की तो वह उसके पिता व भाई को जान से मार देगा।

कानपुर नगर - बीती देर रात साउथ जोन के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रामआसरे नगर मे रहने वाली एक नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृत्तिका के परिवारजनों ने पास मे ही रहने वाले एक युवक पर युवती को आए दिन परेशान करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टपार्टम मे भेजकर परिवारजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर जांच की शुरुआत कर दी है।




बता दें कि पूरा मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र के रामआसरे नगर का है जहां पर एक युवती ने पास मे ही रहने वाले एक युवक की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृत्तिका के माता-पिता का आरोप है कि पास मे ही रहने वाला एक युवक उसको पिछले कई महीनो से परेशान कर रहा था और युवती से प्यार करने का दावा करता था। जब इस बात की सूचना युवती ने अपने घर पर बताई तो परिवार वालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी। आने वाले नवंबर माह मे युवती की शादी होनी थी जैसे ही इस बात की सूचना मनचले शोहदे को पता लगी तो बीती रात मे वह तमंचा लेकर युवती के घर पहुंच गया और युवती व उसके परिवार को धमकाने लगा कि उसकी शादी अगर किसी और से की तो वह उसके पिता व भाई को जान से मार देगा।
हैरत की बात तो यह है कि वह मनचला शोहदा जब युवती के घर धमकी देने आया था तो सिंदूर की डिब्बी, प्रसाद व कुछ अन्य सामान अपने साथ लाया था। जो युवती को जबरदस्ती देकर चला गया। जिसके बाद युवती ऊपर बने कमरे मे चली गई जब वह काफी देर तक नीचे नही आई तो उसके परिवार वाले ऊपर पहुंचे और उन्होंने देखा कि युवती फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
जिसके बाद फौरन परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुछताछ शुरु कर दी है। वहीं रो रो कर न्याय की गुहार लगा रहे परिवार वालों का पुलिस से कहना है कि जिस युवक की वजह से आज मेरी बेटी इस दुनिया मे नही है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए।

Comments